बेगमगंज में हुआ मासूम के दुष्कर्मी को फांसी या एनकाउंटर को लेकर प्रदर्शन

आरोपी सलमान का पुतला फूंका
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । गौहरगंज क्षेत्र की 6 वर्षीय मासूम के दुष्कर्म के आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर बेगमगंज बस स्टैंड पर आ.भा. विद्यार्थी परिषद के बैनर तले दर्जनों आक्रोशित विद्यार्थियों एवं लोगों ने प्रदर्शन करके पुतला दहन किया।
आंदोलनकारियों की मांग थी कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और उसका एनकाउंटर किया जाए ताकि पीड़ित मासूम को इंसाफ मिल सके।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर आरोपी सलमान का पुतला जलाया गया।
आक्रोशित विद्यार्थियों की ज्ञापन में प्रबल मांग रही है कि आरोपी सलमान की गिरफ्तारी जल्दी करके उसका एनकाउंटर किया जाए , कोर्ट कचहरी के चक्कर में कभी -कभी आरोपी बच निकलते हैं जिससे ऐसे लोगों के हौसले बुलन्द होते हैं और वो मासूमों को अपनी हवश का शिकार बनाते हैं। भविष्य में कोई भी ऐसा दुःसाहस ना कर सके इसलिए उसका एनकाउंटर जरूरी है और सहयोग कर उसको पनाह देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए।



