मध्य प्रदेश

ट्रेन की टक्कर से श्यामा गाय हुई जख्मी, पेट से निकली पंनिया देख हैरान, देर रात किया गया इलाज

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
कटनी । प्रदेश के हर जिलों की कहानी गौ सुरक्षा की है अजब कहानी! जी हा ये सुनने में जरूर अटपटा लग रहा हो लेकिन बात पूरी सत्य है! हमारे हिन्दू धर्म में गौ माता को बड़ा नाम ही नहीं बल्कि ये पूजनीय भी है फिर भी आज के आधुनिक दौर में ये लावारिस हालात में दर दर भटक तो रहीं है पर इनके जीवन का अंत तेजी से बढ़ता जा रहा है! इसका मुख्य कारण है हमारा हिन्दू समाज ?
आज गाय के साथ साथ गौ वंशो के खाने पीने की उचित व्यवस्था तो राज्य सरकार ने हर जिले से लेकर तहसील स्तर की ग्राम पंचायत तक की है पर केवल नाम भर की रह गई है! आज बड़ी बड़ी योजनाओ का लाभ इन को नहीं मिल रहा है! जिससे इनका जीवन नगर, गली वार्डो के साथ कचरा घरों में पन्नी खाने ये सभी मजबूर नजर आ रहीं है! लाखों रूपयों से बनी क्षेत्रीय गौ शालाओ में इनकी सुविधा सुरक्षा अब भगवान भरोसे चल रहीं है! कुछ गौ सुरक्षा सेवा धारी है जो इनके लिये कभी भी कही भी हो तत्काल सेवा के लिये पहुँच जाते है! ऐसा ही एक बीती रात कटनी जिले का प्रकाश में आया है! यहाँ मिशन चौक के समीप एक काले रंग की श्यामा गाय ट्रेन की टक्कर से बुरी तरह जख्मी हो जाने के कारण तड़पती रहीं और चिलाती अभाती रहीं ! इस घटना की जानकारी देर रात्रि 11:15 बजे गौ सेवा को अवगत कराई गई ! गौ रक्षा सेवा अमिता श्रीवास को जब इसकी सूचना प्राप्त हुई। तत्काल बिना बिलंब के साथ देर रात्रि 11:30 बजे घटना पर जा पहुंची! जैसे ही मिशन चौक कब्रिस्तान के पास पहुंची तो एक गौ माता को ट्रेन से टक्कर हुई मिली! इस ट्रेन की भिंडत से गौ माता बहुत अधिक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी! देर रात्रि होने के कारण किसी भी प्रकार की शासकीय एवं स्थानीय सुविधा नहीं मिल पा रही है। साथ ही रविवार का दिन सभी मेडिकल स्टोर भी बंद है। परेशानी को देखते हुए देर रात्रि तत्काल स्थान पर पहुंचकर पशु प्रेमी सतीश सोनी, अमिता श्रीवास ,चेतन सोनी, शुभम नायक, सुरेंद्र कुशवाहा और स्थानीय लोगों की मदद से किया गया उपचार। गौ माता का पेट इतनी बुरी तरह के से फट गया था कि उसके पेट के अंदर इंसानों द्वारा फेंका जाने वाला प्लास्टिक, से पॉलिथीन डिस्पोजल इत्यादि अधिक मात्रा में पाई गई । गाय को 56 टांके लगाए गए है। फोटो में आप सभी देख सकते हैं कि इंसानों की गलती का खामियाजा बेजुबानों को भुगतना पड़ रहा है।
अमिता श्रीवास, प्रदेश अध्यक्ष, सेन समाज विकास संगठन युवा महिला मोर्चा एवं जिला अध्यक्ष गौ रक्षा कमांडो फोर्स का कहना है कि गौ माता सुरक्षा व गौ वंश की सुरक्षा के लिये आप सभी स्थानीय लोगों से निवेदन है कि प्लास्टिक की पालीथिनो को उसमे रखा हुआ कचरा निकाल कर डाले ताकि इन बेजुबानो के पेट में न जाये और इनकी सुरक्षा भी हो जाये! अपने अपने पशुओं की नियंत्रण देख रेख और निगरानी करें जिससे ये सुरक्षित और स्वास्थ्य रहें।

Related Articles

Back to top button