मध्य प्रदेश

जिला सहकारी बैंक में पांच ग्राहकों ने कराई एक करोड़ एफडी

सिलवानी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायसेन के महाप्रबंधक एनएन सिंह के प्रयासों से बैंक की शाखा सिलवानी के पांच ग्राहकों ने एक करोड़ रुपए की सावधि जमा (एफडी) कराई जिससे बैंक अमानत राशि में वृद्धि हुई।
ज्ञातव्य हो कि जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक एनएन सिंह के प्रयासों से बैंको द्वारा किसानों एवं अन्य ग्राहकों को दिए ऋण वसूली में भी वृद्धि हुई है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायसेन धारा 11 में है, धारा 11 से बाहर आने के लिए बैंक द्वारा वसूली की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बैंक के मुख्य कार्य पालिका अधिकारी एनएन सिंह के प्रयासों से शाखा सिलवानी ने उच्चतम वसूली प्राप्त की है । बैंक के यह प्रयास आनंद सिंह के मार्गदर्शन में निरंतर जारी है। गत वर्ष में गत वर्ष 30 जून की स्थिति में वसूली की स्थिति 55% थी, इस वर्ष 2024 में 15 जून तक 56% वसूली हो गई है। जो माह तक 70% का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे प्राप्त करने का प्रयास किए जा रहे है।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक गिरवर सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिला महाप्रबंधक के प्रयासों से शाखा सिलवानी के पांच ग्राहकों ने एक करोड़ रुपए की सावधि (एफडी) के रूप में जमा की है।

Related Articles

Back to top button