मध्य प्रदेश
कुश्ती दंगल का भव्य शुभारंभ, देर शाम जारी है कार्यक्रम

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नागपंचमी के अवसर पर स्वर्गीय श्री पंडित चंद्रशेखर पाठक जी की स्मृति में भव्य दंगल का आयोजन शहर के देव श्री जटाशंकर धाम मंदिर में टीन शेड के नीचे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पंडित भागीरथ शास्त्री के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर कुश्ती/दंगल कार्यक्रम स्थल पर पंडित मोनू पाठक के द्वारा सारी व्यवस्था को समुचित रूप से सुरक्षित व्यवस्थित कर कार्यक्रम किया जा रहा है। सिटी कोतवाली से प्रधान आरक्षक अनेंद्र तिवारी, आरक्षक रानू , रुपनारायण के अलावा 100 डायल एफआरबी-14 आरक्षक शुभम परमार, पायलट आनंद मौजूद है। बताया जाता है कि बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर, दमोह और सतना, छिंदवाड़ा, कटनी, सलैया पाटन, जबलपुर के पहलवान इस दंगल कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।