सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हरियाली उत्सव मनाया गया

सिलवानी । शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलवानी में हरियाली उत्सव मनाया गया ।
कार्यक्रम में अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य मयंक लाहौरी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेश रघुवंशी एवं वीर शिवाजी शिक्षण समिति के सदस्य मयंक रघुवंशी, विद्यालय के प्राचार्य उपास्थित रहें ।
स्वागत वरिष्ठ दीदी सुनीता जैन, नीतू दीदी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में शिशु वाटिका प्रमुख वन्दना दीदी द्वारा हरियाली उत्सव पर भैया बहनों को संबोधित किया गया, रूपवती दीदी ने बताया की हमारे लिए वृक्ष क्यों आवश्यक है और हमे क्यों लगाना चाहिए, भैया बहनों को प्रेरणा दी एवं हीरा कुशवाहा वृक्षों का महत्व बताया और हरियाली उत्सव पर प्राची दीदी और सोनिका दीदी ने भैया बहनों को गतिविधिया कराई गई, शिशु वाटिका के भैया बहनों द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का आभार साधना दीदी द्वारा किया गया।