मध्य प्रदेश

रमाकांत कौरव पर एफआईआर के मामले को पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर : गौरीशंकर लोधी, तेन्दूखेडा
तेन्दूखेडा। नरसिंहपुर जिले में धनलक्ष्मी कम्पनी द्वारा किये जा रहे अवैध उत्खनन के विरुद्ध एनजीटी न्यायालय में याचिका दायर करने वाले पत्रकार रमाकांत कौरव के ऊपर बिना कोई जांच दर्ज हुए प्रकरण के विरोध में पूरे तेन्दूखेडा के पत्रकारों में आक्रोश है। खनिज अधिकारी द्वारा पत्रकार व याचिकाकर्ता को डराने धमकाने वाले वायरल वीडियो से खनिज अधिकारी की मंशा एवं षड्यंत्र साफ जाहिर हो रहा है। खनिज अधिकारी ओपी बघेल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के विरोध में तेन्दूखेडा के पत्रकार लामबंद हो गए हैं। शुक्रवार को पत्रकारों द्वारा तेंदूखेड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रमाकांत पर दर्ज एफआईआर वापिस लेने एवं जिला खनिज अधिकारी ओपी बघेल के निलंबन की मांग की गई। यदि जल्द ही पत्रकार व याचिकाकर्ता रमाकांत कौरव पर बनाया गया झूठा मामला वापस नहीं लिया जाता और खनिज अधिकारी पर कार्यवाही नहीं की जाती तो तेन्दूखेडा के समस्त पत्रकार व पत्रकार संगठनों द्वारा आंदोलन किये जायेंगे।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राधा बल्लभ पांडे, प्रांतीय महासचिव किशोर राय, दिनेश जैन, बलराम नामदेव, महीष मोदी, प्रतीक स्वदेशी, मिथिलेश अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, अमित खरे ,आलोक पांडे, पतिराम पटेल ,अंकित साहू , आदित्य नायक , विपिन पटेल, गौरीशंकर लोधी, शुभम पांडे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button