धार्मिक

नन्ही कन्याओं का विधिवत पूजा अर्चना कर भोज कराया, महिला मंडल ने मां जगदम्बा के भजनों की प्रस्तुति दी

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । मां आदि शक्ति के अष्टम नवमीं स्वरूप महागौरी मां जगदम्बा के नवरात्रि पावन पर्व पर तिलक काॅलेज रोड खिरहनी जाग्रति काॅलोनी मे समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के निजनिवास पर आत्मीय भव्य देवी स्वरूप कन्याओं के भोज और शाम को मां जगदम्बा के नवरात्रि पावन पर्व शानदार देवी भक्तिभाव भजनों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सामाजिक समसरता सर्वधर्म समभाव के साथ रेखा अंजू तिवारी द्वारा देवी स्वरूप नन्ही नन्ही कन्याओं का विधिवत पैरों को धुलाकर आदर सम्मान के साथ आसन पर बैठाकर पूजा-अर्चना और मां जगदम्बा की चुनरी पहनाकर कर रोली तिलक लगाया और मां से विश्व कल्याण परिवार समाज के जीवन की मंगलकामना करते हुए कहा कि हे माँ वृषारूढ़ हो आओ माँ, हम सबका कल्याण करो और हमारे द्वारा हुई भूलवंश गलतियों को भुलाकर हमे क्षमा कर दीजिए और हम सबको शक्ति भक्तिभाव का वर दो माँ यह पूजन स्वीकार कीजिए । उक्त अवसर पर सराहनीय सहयोग अंशुल आंनद तिवारी एंव सुश्री अदिती तिवारी ने उपस्थित सभी देवी कन्याओं को हलुआ, चना, पुडी सब्जी का प्रेम स्नेह भक्तिभाव के साथ मिलकर भोजन कराया और उन्हे उपहार स्वरूप मातारानी की चुनरी और उनके दिनचर्या पर काम आने वाली साम्रगी सम्मान के रूप मे भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी कन्याओं को पढाई लिखाई करने हेतु प्रेरित किया। शाम को जाग्रति काॅलोनी स्थित महिला मंडल द्वारा शानदार एक से बढ़कर एक मां जगदम्बा विराजमान के सम्मुख भक्तिभाव के साथ झूम कर देवी भजनों की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उक्त कार्यक्रम में प्रभा तिवारी, नारायणी मिश्रा, आशा चतुर्वेदी, सुलोचना, द्रोपदी गौतम, सपना दुबे, बीना सेठी, निधि नामदेव. ज्योति जायसवाल, रेखा नामदेव, अक्षता तिवारी, भावना दुबे, शिक्षिका मिंटू दूबे, रेखा तिवारी, छाया श्रीवास्तव सहित अन्य सम्मानित मातृशक्तियों की उपस्थिती रही। कार्यक्रम में मां जगदम्बा की चुनरी बांधकर प्रसाद और श्रंगार की साम्रगी उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button