मध्य प्रदेश

राष्ट्र सेविका महिला समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा रविवार को दुर्गेश अवधिया के निज निवास पंजाब नेशनल बैंक के बाजू में साईखेडा राष्ट्र सेविका महिला समिति की बैठक आयोजित की गई है जिसमें नगर साईंखेड़ा से सुहानी तिवारी, पूर्णिमा तोमर, पल्लवी श्रीवास्तव, मुस्कान राजपूत, नेहा राजपूत, राखी प्रजापति, रोशनी बरैया ऋषिका दुबे, नीतू द्विवेदी, सोनम भदोरिया, निकिता द्विवेदी, तरूणा श्रीवास्तव, प्रतिमा रूसिया, अर्चना रूसिया, आभा पटेल, भारती खेमरिया की उपस्थिति में राष्ट्र सेविका समिति की विभागीय संयोजिका एवं जिला संयोजिका की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई जिसमें विभागीय संयोजिका सभी उपस्थित महिला मंडल को राष्ट्र सेविका समिति के उद्देश्य शाखा साप्ताहिक मिलन संस्कार केंद्र भजन संध्या एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत आदि के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का पाठ सिखाया पल्लवी श्रीवास्तव को महिला शाखा कार्यवाही का एवं शोभना अवधिया को साईंखेडा राष्ट्र सेविका समिति का प्रमुख दायित्व सौंपा।

Related Articles

Back to top button