क्राइम
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, कारणों का नहीं चला पता

सिलवानी । सिलवानी तहसील क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में एक नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान ऋषिका आदिवासी, पति राजकुमार आदिवासी, निवासी जैतपुर के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही सिलवानी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मौके का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई अभिषेक खरे ने बताया कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि इस दुखद घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।



