क्राइम

गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब बेचने पर 5 के खिलाफ कार्यवाही

सिलवानी। ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे का सामान बेचने वालो के खिलाफ अनुभाग सिलवानी में ताबड़तोड़ कार्यवाहिया पुलिस अधीक्षक रायसेन विकासकुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देश निर्देशन में अनुभाग सिलवानी अंतर्गत थाना सिलवानी में दो व्यक्तियों को गांजा मादक पदार्थ लिए हुए पकड़ा गया 1, ग्राम पठापौड़ी में आरोपी नेतराम पिता बकीला केवट निवासी पट्ठा पौड़ी एवं 2, आरोपी जुबेर खान पिता हबीब खान निवासी सिलवानी से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है। एवं थाना बम्होरी में आरोपी मोहनलाल पिता लालवीर गौड़ निवासी ग्राम पटना बम्होरी से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, इसके अलावा अवैध रूप से शराब बेचने वाले 1. आरोपी रामबाबू पिता तुलसीराम कुशवाह निवासी समनापुर 2, श्रवण पिता कोदू आदिवासी निवासी डुमरिया 3 शुभम पिता बैजनाथ अहिरवार निवासी सुनवा 4 चाहर सिंह पिता पहलाद सिंह निवासी बोरिया जागीर 5 धर्मेंद्र पिता मलखान यादव निवासी चरगवां के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं खुले मैदान में शराब पीने वाले 2 व्यक्तिय कमलेश पिता श्यामलाल निवासी दिलवाड़, भूपेंद्र पिता बुंदेल सिंह ठाकुर निवासी गुप्ती हमीरपुर धारा 36 भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
इस संबंध में एसडीओपी सिलवानी राजेश तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश अनुसार पूरे मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति हेतु ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश है की नशे से समाज को मुक्त कराने हेतु अवैध रूप से संचालित सभी गतिविधियों की जड़ों पर प्रहार करना है।
सिलवानी थाना प्रभारी मायासिंह, थाना प्रभारी बम्होरी भारतसिंह नेतृत्व में एवं उनकी टीम द्वारा उपरोक्त कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button