क्राइम

ढाई किलो गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त

जुनिया पुल पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सिलवानी। पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे और एसडीओपी अनिल मौर्य के मार्गदर्शन में सिलवानी पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। भोपाल मार्ग स्थित जूनिया पुल के पास मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने ढाई किलो अवैध गांजा पकड़ा है। मौके से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।थाना प्रभारी अभिषेक खरे के अनुसार देर रात गश्ती दल को सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर दो युवक संदिग्ध सामान लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक रोकी और तलाशी लेने पर आरोपियों के बैग से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी राधेश्याम पिता रामदयाल आदिवासी उम्र 27 वर्ष निवासी पूनिया थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा वीर सिंह मीणा पिता नारायण सिंह मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी रामपुर थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तस्करी में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। थाना प्रभारी अभिषेक खरे ने बताया कि थाना क्षेत्र में नशा तस्करी और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button