मध्य प्रदेश
सिलौड़ी के 35 युवाओं का दल मां नर्मदा के तट ग्वारीघाट से कांवड़ यात्रा

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के सिलौंडी, अम्हेटा सहित आसपास के ग्राम के लगभग 35 युवाओं का दल शनिवार की सुबह मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर कावंड में जल लेकर पैदल यात्रा लगभग 82 किलो मीटर लंबी कांवड़ यात्रा में हर हर महादेव के जयकारे के साथ निकल पड़े। दल के प्रमुख कार्यकर्ता महेंद्र यादव ने मृगांचल एक्सप्रेस को बताया कि कावड़ यात्रा रविवार को सुबह 5 बजे मां नर्मदा के तट ग्वारीघाट जबलपुर से शुरू होगी ।
जिसमें हम सभी दिन भर कावड़ यात्रा पैदल लेकर रात्रि तक बघराजी पहुचेगे ।
बघराजी में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे सिलौंडी पहुंचकर मां नर्मदा के जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना करेंगे ।