अवैध पैकारिया बंद कराने विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने थाने में दिया ज्ञापन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने उमरियापान थाना जाकर अवगत कराया कि उमरियापान एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की पैकारिया बढ़ती जा रही है जिसमें नगर की हर गली मोहल्ले का वातावरण खराब हो रहा है l रोकथाम के लिए उचित कदम जल्द से जल्द उठाएं अन्यथा बजरंग दल द्वारा थाने का घेराव किया जाएगा एवं उमरियापान में रविवार के दिन सप्ताहिक बाजार होती है जिसमें आसपास के सैकड़ों गांव के लोग बाजार करने आते हैं जिससे मुख्य मार्ग में फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर वाहन चालकों द्वारा अवस्थित खड़े होने से लंबा जाम लगता है जिसके कारण व्यापारियों एवं रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l दो सूत्रीय मांगों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद उमरियापान के प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार, संयोजक आशुतोष मिश्रा, सह मंत्री पंकज तिवारी, सह संयोजक गजराज सिंह ठाकुर, अंकित बर्मन, अमन बर्मन, उमाशंकर पटेल, अमन यादव आदि कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा l