मध्य प्रदेश

एबीवीपी का एक दिवसीय जिला छात्र उद्घोष सम्मेलन, 2000 विद्यार्थी होंगे शामिल

सिलवानी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी तब से ही निरंतर अभाविप का उद्देश्य छात्रहित एवं राष्ट्रहित में सदैव तत्पर्य रहना है
इस वर्ष अभाविप के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं इस उपलक्ष्य में अभाविप राष्ट्रीय स्तर पर सभी जिलों में जिला छात्र सम्मेलन “छात्र उद्घोष” आयोजित कर रही है।
सिलवानी इकाई में जिला छात्र सम्मेलन को लेकर पोस्टर विमोचन भी किया गया। एबीवीपी इकाई सिलवानी के नगरमंत्री आदित्य बाजपेई ने बताया कि रायसेन जिले का जिला छात्र सम्मेलन “छात्र उद्घोष” आगामी 21 जनवरी को शासकीय कन्या विद्यालय परिसर (गर्ल्स ग्राउंड) रायसेन में आयोजित होने जा रहा है जो कि एक दिवसीय कार्यक्रम रहेगा जिसमे समस्त रायसेन जिले के विभिन्न महाविद्यालय की छात्रशक्ति एवं प्राध्यापक 2000 की संख्या में शामिल रहेंगे। सिलवानी नगर के 500 विद्यार्थी एबं प्राध्यापक शामिल रहेंगे।
एक दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा –
जिला छात्र सम्मेलन से एक दिवस पूर्व 20 जनवरी को सम्मेलन की प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा।
प्रदर्शनी के माध्यम से जिलेभर की समस्त इकाइयों की गतिविधियों को भी बताया जाएगा एबं रायसेन जिले का प्राचीन इतिहास, ऐतिहासिक दृश्य, प्रसिद्ध स्थल, गुमनाम क्रांतिकारियों के इतिहास प्रदर्शनी में देखने को मिलेंगे। यह छात्र सम्मेलन 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर शाम को 4 बजे समाप्त होगा।
सम्मेलन दो सत्रों में आयोजित होगा – उद्घाटन एवं प्रस्ताविक सत्र। प्रस्ताविक सत्र में शैक्षणिक परिदृश्य एबं वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव पारित होंगे।
इस बीच दोपहर 1.30 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो गर्ल्स ग्राउंड से प्रारंभ होकर पटना कॉलेज होते हुए सागर तिराहे पर पहुँचेगी उसके पश्चात सागर तिराहे पर खुला मंच आयोजित होगा एवं कार्यक्रम समापन होगा।

Related Articles

Back to top button