करंट लगने से युवक की मौत, ट्रांसफार्मर में लटका रहा एक घन्टे तक

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले के मझगवा थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी सतधारा की घटना ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाव के लोगों ने बताया कि ग्राम जुनवानी सतधारा निवासी अरविंद पटेल उर्फ बिंदा उम्र 38 वर्षीय की करंट लगने से मौत हुई । गाव में बिजली समस्या को लेकर किसान हमेशा से ही परेशान होता आ रहा है । कल सोमवार को शाम 5 बजे के बाद लाईट बन्द होने पर अरविंद खेत की सर्विस लाईन बिजली के खंबे में चढ़ कर लाईट की डोरी खीच कर लगा रहा था। उसी दौरान उसे करेंट लग गया । आश्चर्यजनक बात हैं कि जिस खंबे में अरविंद सर्विस लाईन का तार खीच कर बाध रहा था । वह ट्रांसफार्मर ही बन्द था । अगर ट्रांसफार्मर बन्द रहा तो फिर युवक को करेंट कैसे लगा । क्या विद्युत लाईन चालू रही । या फिर बिजली विभाग द्वारा तार खुलें छोड़ दिये थे । इस घटना की सूचना दी गई हैं कि गाव की लाईट बन्द हैं पर जब कोई कर्मचारी लाईट सुधारने नहीं पहुचे तो शाम को अरविंद ने स्वयं खंबे में चढ़ कर सर्विस लाईन का तार बनाने गया और उसकी चपेट में आने से मौत हो गई । फिलहाल घटित घटना को लेकर कोई भी बताने को तैयार नहीं है । पीड़ित व्यक्ति का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया गया है । और घटित घटना की जाँच पड़ताल की जा रही है ।