खनिज माफियाओं की पहाड़ी पर अवैध उत्खनन करने चल रहा जेसीबी मशीन का पंजा
,वनविभाग, खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारी बने खामोश बेखबर, जिला -प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है अवैध उत्खनन और परिवहन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । भोपाल रायसेन बायपास पर वन महकमे, खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से खनिज माफिया राजस्व विभाग और माइनिंग विभाग की भूमि पर अवैध मुरम कोपरा बोल्डरों की धड़ल्ले से खुदाई कर परिवहन किया जा रहा है।कलेक्ट्रेट कार्यालय से महज 2 किलोमीटर दूरी पर भोपाल रायसेन बायपास पर दिन दहाड़े बेरोकटोक चल रहा है अवैध उत्खनन।
बायपास रोड पर एक ढाबे के पीछे चल रहा अवैध उत्खनन और परिवहन का खुला खेल।
खनिज विभाग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है भ्रस्टाचार का खुला खेल।
अभी तक क्यों नही हुई इस अवैध उत्खनन पर वाहनों धरपकड़ जुर्माने कार्यवाही ये बड़ा सवाल?
क्या खनिज विभाग के अफसर सिर्फ गरीबों पर ही करता है कार्यवाही।
क्या रसूखदारों पर नही करेगा जिला प्रसाशन कोई कार्यवाही।
क्या होगी इस अवैध उत्खनन पर कार्यवाही,या खनिज विभाग सिर्फ अवैध खनिज संपदा उत्खनन बंद कराकर कर लेगा अपने फिर फर्ज की
की इति श्री।खनिज विभाग ,राजस्व वन विभाग बकी मिली भगत से शहर के आसपास कई जगह चल रहा है अवैध उत्खनन।जिम्मेदार विभागों के अधिकारी एक दूसरे विभाग की जमीन बताकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आते हैं।लेकिन शिकायतों के बावजूद अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर जांच पड़ताल कर वाहनों की धरपकड़ कर जुर्माने की कार्रवाई को अंजाम नहीं देते।जिससे खनिज माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं।उदाहरण के तौर पर श्रुति सड़क कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल के ठेकेदार राजेन्द्र कुमार गर्ग द्वारा साढ़े 14 करोड़ रुपये की लागत से दरगाह शरीफ रीछन नदी के रपटे पर पुल पुलियाओं और दरगाह से लेकर सागर भोपाल तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण के लिए कोपरा भसुआ की अवैध खनन कर अपने काम की पूर्ति सरेआम की जा रही है।ठेकेदार गर्ग ने एक पट्टे की जमीन लीज पर ले रखी है।लेकिन अवैध खनन जंगल की खैराबाद पहाड़ी पर ठेकेदार की जेसीबी मशीन दिनरात कोपरा भसुआ बोल्डरों की अवैध खनन किया जा रहा है।
वर्जन….
हमें कोई अवैध उत्खनन की जानकारी नहीं मिली है।अगर शिकायतें मिली तो वाहनों की धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।आरके कैथल जिला माइनिंग अधिकारी रायसेन