कृषिमध्य प्रदेश
ट्रेक्टर पलटने से चालक किसान की मौके पर मौत

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर । तेंदूखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ग्वारी के कृषक निरंजन सिंह पटेल पिता जगन्नाथ पटेल उम्र 50 साल का खेत में बखरनी करते समय मेंढ़ पर अचानक ट्रेक्टर ना मुड़ पाने के चलते अचानक असंतुलन बिगड़ जाने पर पलट गया जिसमें चालक स्वयं नीचे आकर दब गए। और मौके पर ही मौत हो गई। समीप ही खेतों में काम कर रहे कृषकों ने देखा और किसी भी तरह उन्हें निकाला गया जब तक मौत हो चुकी थी।