मध्य प्रदेश

नर कंकाल रूप में मिले शव की हुई पहचान, युवक मानसिक रूप से बीमार और मवेशी चराता था

सिलवानी । सोमवार को सिलवानी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी जैथारी के ग्राम वीतली के जंगल में कंकाल रूप मिली लाश की पहचान राम सिंह आदिवासी पिता पन्नालाल आदिवासी उम्र 45 वर्ष हाल निवासी झामर के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम हेतु सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक राम सिंह आदिवासी पिता पन्नालाल आदिवासी उम्र 45 वर्ष निवासी जमुनिया चौका जिला सागर का रहने वाला है। और वर्तमान कुछ वर्षों से ग्राम झामर तहसील सिलवानी में निवास करता था। वह झामर ग्राम के पशु पालकों के पशुओं को चराने का काम करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 दिन पहले वह मवेशी चराने जंगल गया था, तो वह हरे पेड़ की छाया में जूता उतारकर और डंडा को बाजू में रखकर आराम करने लगा होगा। संभवत: उसकी मौत हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। सोमवार को ग्रामीणों को उसका लाश कंकाल रूप में ग्राम वीतली के तिनघरू मेला से लगे हुए जंगल में करीब दो किमी दूर मिली थी।
पुलिस को जानकारी मिलने पर जैथारी चौकी का पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को पीएम हेतु सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। जहां उसका पीएम किया जा रहा है। प्रकरण की विवेचना जैथारी पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक प्रशांत सिंह परमार कर रहे है। उन्होंने बताया कि मृतक दो पेंट और स्वेटर पहने हुए था।
इस संबंध में एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस की टीम भेज कर शव की पहचान कराई गई जिसमे युवक मानसिक रूप से बीमार होना बताया गया है। मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button