निर्माण कार्यों का निरीक्षण व किया भूमि पूजन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर पालिका परिषद द्वारा विभिन्न कार्यों में नाली निर्माण सड़क निर्माण आदि के कार्य प्रगति पर हैं जिनका निरीक्षण करने के लिए
नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने वार्ड पार्षदों के साथ पहुंचे और निर्माण में गुणवत्ता को लेकर संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए वहीं उन्होंने वार्ड क्रमांक 2 किला गेट पर नाली निर्माण का भूमि पूजन भी किया।
भूमि पूजन से पहले कन्या पूजन किया गया और विधि विधान से भूमि पूजन कर इंजीनियर द्वारा ठेकेदार को लेआउट दिया गया। नगर के विभिन्न भागों में नाली निर्माण सीसी रोड के निरीक्षण के दौरान निर्माण किए जा चुके मार्ग की तराई करने के साथ ही मटेरियल में किसी तरह की कमी नहीं होने के निर्देश दिए।
निरीक्षण एवं भूमि पूजन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी के साथ उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, पार्षदगण राजेश यादव, जफर शाह, अजय जैन, बृजेश लोधी, प्रवीण जैन, लोकराज ठाकुर, रवि राज सहित अन्य पार्षद एवं वार्ड वासी मौजूद रहे।