पर्यावरण बचाने बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति मध्यप्रदेश कटनी के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच ग्रीष्मकालीन अवकाश पर आस पास के निवासरत बच्चों को शिक्षा हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है। इसके तहत ही कोरोना काल में अपने आप को सुरक्षित रखने हेतु मास्क लगाना क्यों अनिवार्य है । इससे होने वाली बीमारी से अवगत कराया और उन्हें अपने जीवन में पर्यावरण बचाने संबंधी एवं गुड़ टच बेड टच के साथ पंच जा जल वन भूमि जीव जंतु सहित अपने अपने जन्मोत्सव पर एक एक पौधा रोपण कार्य करने हे तु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश माननीय श्यामाचरण उपाध्याय /अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव दिनेश नौटिया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अनुज चंदसोरिया के नेतृत्व मेंं समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश पर आस पास के निवासरत बच्चों के बीच स्वच्छता बनाए रखने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं स्लोगन, निबंध, लेखन, चित्रकला, डाइंग कैरम कविता पाठ, शुद्ध लेख इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा विभिन्न वर्गों के बच्चों को उत्साहित करते हुए उन्हें अपने जीवन में सामाजिकता समरसता समभाव आपसी सदभावना का संदेश देते हुए बच्चों को कानूनी संबंधित महत्वपूर्ण समास्याओ के समाधान की जानकारी ग्रीष्मकालीन अवकाश पर निशुल्क आयोजित शिविर में दी गई, आयोजित निःशुल्क शिविर में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।