मध्य प्रदेश

बच्चों को परीक्षा केंद्र तक लाने शिक्षकों को मिलेंगे 50 रुपए भत्ता

70 क्लस्टर के 309 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 48227 परीक्षार्थी,
रायसेन । प्राइमरी, मिडिल क्लास की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर कराई जाएंगी। पांचवी आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च बुधवार से प्रारंभ होंगी। जिसकी तैयारियां जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं।
परीक्षा प्रभारी विनीत दीक्षित ने बताया कि केंद्रों का निर्धारण करने में यह ख्याल रखा है कि बच्चों को परीक्षा केंद्र दो से तीन किमी के दायरे में ही हो। इसके बाद भी यदि कोई केंद्र ऐसा है, जहां बच्चों को पहुंचने में दिक्कत है तो उसके लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इसके लिए संबंधित स्कूल के शिक्षक/ प्रधान अध्यापक को 50 रुपए भत्ता प्रति विद्यार्थी दिए जाएंगे, ताकि वे बच्चों को परीक्षा केंद्र तक लाने-जाने का काम कर सकें। 5 वीं, 8 वीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 48 हजार 237 परीक्षार्थी होंगे शामिल।
हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा के साथ ही माध्यमिक व प्राथमिक कक्षाओं की परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से कराए जाने की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा अब खत्म हो चुकी हैं। कक्षा 3 से 7वीं तक की परीक्षा शुरू हो चुकी हैं, जो 4 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं। वहीं 6 मार्च से कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएंगी। जो 14 मार्च तक आयोजित की जाएगी। यानी सभी परीक्षाएं होली पर्व से पहले ही पूर्ण हो जाएंगी। जानकारी के अनुसार जिले के सातों विकास खंडों में बोर्ड परीक्षा के लिए 309 केन्द्र बनाए गए हैं। जिनको 70 क्लस्टर में बांटा गया है। केंद्रों पर जरूरी तैयारियां भी पूर्ण की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा भी बोर्ड पैटर्न पर ली जाएंगी। जिनमें नकल रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। निगरानी के लिए उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा।
इस संबंध में डीपीसी टीआर रैकवार ने बताया कि परीक्षाओं के लिए तैयारियां जारी हैं। केंद्रों पर सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा सुबह 9 से 11.30 बजे तक आयोजित होगी।
ब्लॉक क्लस्टर परीक्षा केंद्र कक्षा 5वीं कक्षा 8वीं कुल
बाड़ी 4422…. 8496
बेगमगंज -2729…. 2730
गैरतगंज – 2110 ….2245
औबेदुल्लागंज-5390…5011
सांची-3984……3869
सिलवानी-.3172…3157
उदयपुरा-2591….2749
कुल योग-24050-24177
जिला और ब्लॉक स्तर पर बनाए गए उड़न दस्ते….
बोर्ड पैटर्न आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ते बनाए गए हैं ।हरेक ब्लॉक मुख्यालय पर उड़नदस्ते में बीईओ, बीआरसीसी बीएसी और जन शिक्षकों को रखा गया है ।यह दल अचानक परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षाओं का जायजा लेंगे । डीपीसी टीआर रैकवार ने बताया कि यदि किसी केंद्र पर सामूहिक नकल या नकल करते हुए कोई बात सामने आती है तो संबंधित केंद्र के केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष को दोषी मानते हुए उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी । इस संबंध में केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष की बैठक लेकर उन्हें पूरी तरह से समझा दिया गया है ।इन परीक्षाओं में नकल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button