मध्य प्रदेश

बुनकर प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी अल्प प्रवास पर पहुंचे रायसेन

युवा समाजसेवी शानू शाक्या ने शाल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान।
रिपोर्टर : तिलक शाक्या
रायसेन ।
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीर पंथी एवं बुनकर एवं पंचायत ग्रामीण विकास के प्रदेश कार्यालय मंत्री अभिषेक शाक्या अल्प प्रवास पर युवा समाजसेवी शानू शाक्या के निवास पर पधारे। शानू शाक्य ने बुनकर प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक नारायण प्रसाद कबीर पंथी से राजनैतिक सामाजिक एवं रायसेन ज़िले के बुनकर समाज के लोगों अनेक विषयों पर चर्चा कर प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री को अवगत कराया एवं प्रदेश संयोजक कबीर पंथी ने आश्वासन दिया की सभी विषयों का निराकरण जल्द कराएँगे ।
युवा समाजसेवी शानू शाक्या ने फूल माला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर प्रदेश संयोजक नारायण प्रसाद कबीर पंथी एवं कार्यालय मंत्री अभिषेक शाक्या का अपने निज निवास पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अर्जित कुशवाह , राजेश शाक्या, सुनील शाक्या सहित कोरी/ कोली समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button