कृषिमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री से की ऊर्जा विभाग से हो रही किसानों को असुविधा में राहत की माँग

रिपोर्टर : नीलेश पटेल, रायसेन
गाडरवारा । विगत दिवस भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं गन्ना उत्पादक किसान संघ के प्रतिनिधि पवन पटेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ईमेल के माध्यम से शिकायती पत्र लिखकर मांग की है कि नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के साईंखेड़ा ब्लॉक, चीचली ब्लाक चावरपाठा ब्लॉक तेंदूखेड़ा उदयपुरा तहसील एवं अन्य जिलो की तहसीलों से गन्ना उत्पादक किसान संघ को किसानों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है कि ऊर्जा विभाग के द्वारा किसानों को भारी असुविधा हो रही!
पटेल ने शिकायती पत्र में बताया है कि फसल उत्पादन में सभी किसानों की जनसमस्याओं को ध्यान में रखते हुए समीक्षा एवं शीघ्र निराकरण कराने की मांग की गई है।
समस्या जो की निम्नानुसार है:-
- बोल्टेज में कमी नहीं बहुत कमी। 2. कृषि कार्य में अघोषित बिजली कटौती। 3. लाईन खराब होने की स्थिति में समय पर सुधार ना होना। 4. ट्रांसफार्मर एवं लाइन मेनटेनेंस विभाग द्वारा ना होना। 5.जले ट्रांसफार्मर को समय पर मिलने में असुविधा। वितरण केंद्रों पर जले ट्रांसफार्मर को पहले आओ पहले पाओ की नीति बनाना और रजिस्टर मेंटेन करना।6. पुरानी कमजोर जर्जर लाईनो का बदलाव जो बार बार खराब होती है। 7.एक दो तीन महीने जितनी जरूरत उतनी TC मिलने मे असुविधा। 8. रात में चलने बाले फीडर में खराबी होने पर रात मे सुधार की समस्या जिससे बिजली कम मिलने की परेशानी 9. कोई फीडर खराब होने पर बंद हुई लाईट समय को लाइन सुधरने पर पिछली बिजली बंद समय को एडजेस्ट करना चाहिए जो अक्सर नहीं होता।10. नये ट्रांसफार्मर रखने की प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाना।
- अनावश्यक कुर्की रोकना
बिलों का अधिक आना व सुधार करवाने में विभागीय लापरवाही।
12.ओबरलोड कृषि ट्रांसफार्मरो पर अतिरिक्त डीपी रखना।13. विभाग में अधिकांश कार्यों में किसानों से रुखा वर्ताव काम में लेट लटीप व घूसखोरी पर नियंत्रण।भारत सरकार की रेवंपेड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम एवं कैपेसिटर बैंक युक्त योजनाएं वोल्टेज की समस्याओं के लिए प्रक्रियाधीन है। कृपया आपसे जनअपेक्षा है कि इन योजनाओं पर तेजी से कार्य प्रारंभ हो।ऊर्जा विभाग की जन महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना को पुन: प्रारंभ करने की प्रतीक्षा में है।मध्य प्रदेश के सभी किसान आपसे करबद्ध प्रार्थना करते है कि मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना को शीघ्र पुन: प्रारंभ किया जाए।बिजली संबंधी समस्याएं एवं सुझाव-सभी सब स्टेशनों पर बने कृषि फीडरो में सुधार- सभी सब स्टेशनों पर टेप लोड अधिक बढ़ाने की महती आवश्यकता है।अधिकतर फीडर बहुत बड़े क्षेत्र में सप्लाई दे रहे हैं। जिससे गर्मी में ओवरलोड के कारण बार-बार तार टूटना फाल्ट होना डीपी वष्ट होने के कारण सप्लाई अवरुद्ध होती है। अतः निवेदन है उन्हें नए फीडर बनाकर संबंधित बड़े फीडर की बिजली सप्लाई को बाटा जाए जिससे वोल्टेज व खराबी पर नियंत्रण किया जा सके।पुरानी 11 केवी लाइन के तार एवं खंभों का बदलाव- पुरानी लाइनों में तारों की गुणवत्ता अत्यंत खराब हो चुकी है पोल खंभे भी क्षतिग्रस्त व झुके हैं। जिससे एक बार बार थोड़े से ओवरलोड पर तार टूटना फाल्ट बनता है अतः निवेदन है कि उक्त पुरानी लाइनों को नया किया जाए एवं पोल खंबो में सुधार की आवश्यकता है ।
किसानों को कृषि फीडरो पर तय समय की बिजली लगातार एक मुस्त सप्लाई दी जाए।गर्मी में यदि अंतराल से बिजली मिलती है तो पानी का वाष्पीकरण होता है जिससे सिंचाई में पानी व बिजली अधिक खर्च होती है अतः कृषि पंपों हेतु बिजली सप्लाई लगातार दी जाए। लगातार सप्लाई से पानी के वाष्पीकरण को रोकने में मदद होगी जिससे कम बिजली कम पानी में अच्छी फसल सिंचाई संभव संभव है।
लाइन खराब होने की स्थिति में बिजली बंद होने के समय को सुधारने पर पिछले सप्लाई समय की पूर्ति हेतु बिजली दी जाए।कृषि पंपों का भार/लोड चेकिंग में राहत – लाइनो की खराबी वोल्टेज समस्या किसी पंप मोटरों का पुराना होना मोटर जलने पर सुधारने में गुणवत्ता की कमी आदि के कारणों से कृषि पंपों को चेक करने पर उनके भार लोड अतिरिक्त आने की स्थिति बन रही है जबकि किसान ने मोटर नहीं बदली है इस स्थिति में अतिरिक्त भार में किसानों को राहत दी जाए पहले से आ रहे लोड अनुसार बिल लिया जाए। शिकायत पत्र की प्रतियां मध्य प्रदेश सरकार के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिले के ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से प्रेषित की गई हैं।