मुरम मिलाकर मूंग वितरण करने वाला सेल्समैन निलंबित, भूला राशन दुकान कनौजा की गई अटैच
मृगांचल एक्सप्रेस की खबर का असर
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के बच्चों को नि:शुल्क मूंग का वितरण सरकार द्वारा किया गया था। इस खबर को मृगांचल एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रसारित किया गया था। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत भूला की उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन द्वारा भी मूंग का वितरण किया जा रहा था लेकिन जैसे ही बच्चों के अभिभावक मूंग लेने के लिये पहुंचे तो वहां का नजारा कुछ और थी और जो मूंग बच्चों को वितरित की जा रही थी उसमें बड़ेे पैमाने पर सेल्समैन द्वारा मुरम मिलवाई गई थी। इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तब मौके पर अधिकारी पहुंचे और संबंधित सेल्समैन से पूछताछ की गई और संबंधित मूंग जप्त की गई थी। बच्चों ने अधिकारियों को बताया था कि सेल्समैन के द्वारा हम लोगों से दो बोरी मुरम खुदवाई थी।
मामले में बहोरीबंद एसडीएम संघमित्रा गौतम ने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे और सबंधित अधिकारियों से दो दिनों में संपूर्ण जांच रिपोर्ट मांगी। अधिकारियों द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट पाया गया कि भूला सेल्समैन विकास दुबे के द्वारा मूंग में मिलावट की गई। वहीं उपरोक्त मामले में जो वीडियो वायरल हुआ था वह भी एक महत्पूर्ण साक्ष्य था। लिहाजा उपरोक्त संपूर्ण परस्थितियों के बाद बहोरीबंद एसडीएम संघमित्रा गौतम ने मंगलवार को सेल्समैन विकास दुबे को निलंबित कर दिया है। वहीं भूला सोसायटी को कनौजा अटैच किया गया है। वहीं यह भी बताया जा रहा था कि उक्त सेल्समैन भाजपा पार्टी से जुड़ा है लेकिन तथाकथित नेता भी उसका साथ नहीं दे सके।
इस संबंध में संघमित्रा गौतम, एसडीएम बहोरीबंद का कहना है कि उपरोक्त मामले में जांच रिपोर्ट के बाद यह पाया गया है कि संबंधित सेल्समैन के द्वारा मूंग में मिलावट की गई है। लिहाजा उसे निलंबित कर दिया गया है।