शिव शक्ति फाउंडेशन की टीम द्वारा नर्मदा नदी बोरास में साफ सफाई की गई

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
उदयपुरा । रविवार को नर्मदा नदी बोरास ने सुनीता दुबे और उनकी टीम द्वारा बोरास में साफ सफाई की गई एवं लोगों को जागरूक किया गया की साफ-सफाई बनाए रखें एवं जरूरतमंदों की मदद हर सक्षम व्यक्ति को करनी चाहिए इससे समाज मजबूत होता है। समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं शिव शक्ति फाउंडेशन उदयपुरा हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समर्पित रही है।
शिव शक्ति फाउंडेशन उदयपुरा की ओर से न केवल सही लोगों तक मदद पहुंचती है, बल्कि लोगों का भी इस सामाजिक संस्था पर विश्वास और भरोसा भी मजबूत होता जा रहा है।
इसी कड़ी में शिव शक्ति फाउंडेशन उदयपुरा के द्वारा किए जा रहे कार्य ……
नेकी की दीवार : कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कपड़े उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
रक्तदान शिविर समय-समय पर शिव शक्ति फाउंडेशन उदयपुरा के करते हैं। द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाता है । और कई यूनिट खून जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाया जाता है ताकि खून के अभाव में वह काल के गाल में ना समा सके।
सफाई अभियान शिव शक्ति फाउंडेशन उदयपुरा के द्वारा एक नई पहल की गई है जिसके तहत इस एनजीओ टीम के सभी सदस्य प्रत्येक रविवार बोरास तट पर पहुंचकर तट की सफाई करते हैं एवं लोगों को तट पर गंदगी न फैलाएं इस हेतु जागरूक करते हैं
शिव शक्ति फाउंडेशन उदयपुरा के द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रत्येक रविवार हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में तलवारबाजी, लठ बाजी, जुड़े कराटे, योगा जैसी अनेक गतिविधियां कराई जाती है।
यह एनजीओ टीम समाज के जरूरतमंद तबके के लिए हर तरह से सेवा कार्य कर रही है। हर वर्ष विभिन्न जगहों पर आवश्यकतानुसार हजारों कम्बल वितरित किए जाते हैं। संस्था यह कार्य आपसी सहयोग से प्रतिवर्ष निरंतर करती आ रही है। शिव शक्ति फाउंडेशन हर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है।
