श्रीमद् भागवत कथा को लेकर बैठक हुई संपन्न
रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
बम्होरी । 29 जनवरी से 4 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर बैठक की गई।।
कस्बा बम्होरी नगर में राष्ट्रीय संत पं.कमल किशोर जी नागर जी के पुत्र प्रभु नागर जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा की जाएगी । दिनांक 29 जनवरी से प्रारंभ होकर 4 फरवरी तक । कथा की तैयारियों को लेकर कस्बा नगर एवं आसपास के दिल्हारी, अर्जुनी, भैंसरा, पहरिया, रामगढ़, गुंदरई, सिमरिया कुंडाली, आसपास के सभी ग्रामीण नागरिक बैठक में सम्मिलित हुए जानकारी के आधार पर लक्ष्मीनारायण आचार्य बम्होरी खेरापतिजी के मार्गदर्शन में एवं समस्त बम्होरी आसपास के क्षेत्र वासियों के विशेष मार्गदर्शन में बैठक की समीक्षा की गई ।
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को भक्तों को कोई भी कठिनाई ना आए उसको लेकर विशेष चर्चा की गई बैठक में मुख्य केंद्र बिंदु कथा पंडाल मैं व्यवस्था उचित हो गुरुदेव की आगवानी, कलश यात्रा नगर की साफ-सफाई मेला दुकान सही जगह पर व्यवस्थित की जाए एवं गुरुदेव की कथा के अंतर्गत सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को भी कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
इस मौके पर आयोजक परिवार सुशील गुप्ता और दिलीप गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक मदनलाल नेमा, स्वरूपसिंह पटेल, शिवपाल पटेल, लोकेश मिश्रा जिला पंचायत सदस्य, बाबू पटेल, पंकज आचार्य, कृष्णकांत आचार्य, वृंदावनलाल रूसिया, खुशालचंद्र साहू, मलखान सिंह पटेल, मंजू लोधी, मनोहर लोधी, लखनलाल सोनी, हर्षित साहू, मनोज पटेल, कल्याण सिंह पटेल, अंकित आचार्य, कौशल प्रसाद गुप्ता, विनीत गुप्ता हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष बम्होरी कल्लू जैन, तेजसिंह लोधी सहित बड़ी संख्या में नगर एवं क्षेत्रवासी बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।