मध्य प्रदेश

सर्वर एवं वैरीफिकेशन में अड़ंगा बनी मुख्यमंत्री की लाडली बहना योजना

रिपोर्टर : देवेंद्र तिवारी
सांची । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को समृद्ध सुखी बनाने लाडली बहना योजना चलाई परन्तु जमीनी स्तर पर इस योजना में सर्वरों एवं वैरीफिकेशन न होने की समस्या आडे आ रही है जिससे महिलाएं इधर उधर भटकने पर मजबूर हो रही है ।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त समृद्ध बनाने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई तथा इस योजना पर तेजी से क्रियान्वयन का काम चल रहा है यहां तक कि रात दिन अवकाश के दिनों को भी दरकिनार कर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी रात दिन जुटे हुए हैं तथा नगर परिषद प्रशासन रात-दिन एनआंउस कर महिलाओं को इस योजना से जोड़ने जुटा हुआ है तथा वार्डों में तो कैंप आयोजित किए ही जा रहे हैं बावजूद इसके अवकाश के दिनों में नगर परिषद कार्यालय में कैंप लगाकर महिलाओं को लाभ पहुंचाने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं परन्तु इस योजना में जहां सर्वरों ने अड़ंगा लगा दिया है तो वहीं दूसरी ओर महिलाएं अपनी EKYC कराने के बाद भी नगर परिषद कार्यालय में वैरीफिकेशन न होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है जिससे महिलाएं परेशानी से जूझ रही है इतना ही नहीं EKYC होने के बाद भी जब फार्म भरने का समय आता है तब नगर परिषद कार्यालय से वैरीफिकेशन न होना समस्या खड़ी कर रहा है जिससे महिलाएं यहां वहां भटकते दिखाई दे रही है बार-बार केवायसी कराने के बावजूद वैरीफिकेशन नहीं हो पा रहा है जिससे फ़ार्म भरना अधर में लटकता दिखाई दे रहा है ।
इस मामले में जब सीएमओ हरीश सोनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लगातार अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ने प्रयास कर रहे हैं तथा महिलाओं को घरों से बाहर लाकर इस योजना का लाभ दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं परन्तु इस कार्य में सर्वरों की समस्या से जूझना पड़ रहा है जिससे नेटवर्क की समस्या आडे आ रही है लगभग सभी जगह सर्वरों से समस्या बन रही है । हालांकि फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल तक है फिर भी हम अधिक से अधिक महिलाओं को योजना से जोड़ने लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button