क्राइम

सांची के फार्म हाउस पर जुआ फड़ पर पुलिस का छापा,12 मोटरसाइकिल 24 मोबाइल एवं लाखों रुपए मिले 22 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े

एसडीओपी पुलिस के नेतृत्व में मारा छापा पकडा लंबा जुआ । थाना प्रभारी को किया निलंबित
रिपोर्टर : देवेन्द्र तिवारी
सांची ।
स्थानीय पुलिस की सांठगांठ से नगर में अवैध गतिविधियों ने पांव पसार लिए हैं नागरिकों के बार बार आपत्ति जताने के बाद तथा समय समय पर समाचार पत्रों की सुर्खियां बनने के बाद भी पुलिस मौन साधे रहती थी जिससे नगर की छवि दूषित हो रही थी आज जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओ पी के नेतृत्व में छापामारी की गई जिसमें जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा । इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नगर में बड़े स्तर पर जुआ खेलने की सूचना मिली थी इस सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में एसडीओपी श्रीमती अदिति भावसार के नेतृत्व में रायसेन पुलिस लाईन की पुलिस एवं थाना सलामतपुर पुलिस ने सांची विदिशा रोड पर स्थित भारत नगर कालोनी पेट्रोल पंप के पीछे छापामारी करते हुए बड़े स्तर पर चल रहे जुआरियों को धर दबोचा तथा बड़ा जुआ पकड़ने में सफलता पाई । मौके पर पुलिस ने 85476/ रुपए बरामद किए तथा 13 बाइक जप्त की एवं 22 मोबाइल जप्त कर मौके पर कुल 22 लोगों को पकड़ा इनमें विदिशा के 18 तथा आसपास के चार लोगों पर जुआ एक्ट अंतर्गत मामला दर्ज किया ।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर तत्काल थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी को निलंबित कर दिया गया है ।इस मामले में श्रीमती अदिति भावसार एसडीओपी पुलिस रायसेन का कहना है कि सूचना पर हमने पुलिस लाइन पुलिस तथा सलामतपुर पुलिस की टी बनाकर छापामारी की जिसमें जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा उनपर प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहे हैं आरोपियों के पास से बाईक मोबाइल नगद राशि जप्त की है इस मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है इस मामले में थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है ।हम नगर में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को नहीं चलने देंगे ।

Related Articles

Back to top button