मध्य प्रदेश
कक्षा बारहवीं की छात्रा दामिनी असाटी ने मारी बाजी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । विगत दिवस माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में नगर के शैक्षणिक संस्था पुष्कर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल उमरियापान की होनहार छात्रा दामिनी असाटी ने कक्षा बारहवीं में 85.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की। दामिनी असाटी राजेश, शकुन असाटी की सुपुत्री है। दामिनी असाटी ने बताया कि इस सफलता पर परिवारजनों शिक्षकों की अहम भूमिका है । उनकी इस सफलता पर शुभचिन्तको ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।