मध्य प्रदेश

26 अप्रैल को होगा यादव समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन

प्रदेश के राजनैतिक एवं वरिष्ठ नागरिक होंगे शामिल
कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर सामाजिक बंधुओं ने की बैठक

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । तहसील के सुल्तानगंज कस्बा में 26 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सामाजिक जनप्रतिधि वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे ।
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए यादव समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने बेगमगंज की यादव धर्मशाला में बैठक आयोजित की। जिसमें कार्यक्रम के प्रमुख राजा दिग्विजय सिंह यादव प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सभापति जिला पंचायत रायसेन ने बताया कि 26 अप्रैल दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे सुल्तानगंज में यादव समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । जिसमें समाज के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता अरुण यादव, प्रदेश के पीएचई मंत्री राव बृजेंद्र प्रताप सिंह यादव, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, पूर्व महापौर भोपाल की विधायक दीदी कृष्णा गौर, देवरी क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री हर्ष यादव, जगदीश यादव दिल्ली सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, जसराना उत्तरप्रदेश विधायक सचिन यादव, समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष युवा यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण अन्य सामाजिक वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य है कि समाज में फैली कुरीतियों शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने हेतु विचार विमर्श किया जाएगा।
समाज में गरीब परिवार के बच्चों के विवाह सम्मेलन के संबंध में विचार विमर्श, समाज में आपसी मतभेद को दूर करने एवं एक सूत्र में बांधने का संकल्प लिया जाएगा। नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में सामाजिक बंधुओं द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है वहीं अन्य वरिष्ठ सामाजिक राजनीतिक नेताओं को बुलाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
‌‌बैठक मैं राजा दिग्विजय सिंह यादव, नवल किशोर बबलू यादव, वीरेंद्र सिंह यादव जनपद सदस्य, प्रदीप यादव, कमलेश यादव, अनिल यादव, कृष्णा बिट्टू यादव, ओमकार यादव पार्षद, संदीप यादव, नीरज यादव, राहुल यादव, शिवशंकर यादव, सोमिल यादव आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button