मध्य प्रदेशराजनीति

3 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता कमलनाथ आगमन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेजगढ़ । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ आगामी 3 मई को दमोह जिले के जबेरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम तेजगढ़ आ रहे हैं। अधिकृत जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता कमलनाथ 3 मई की सुबह 9:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से रवाना होकर सुबह 10:15 बजे तेजगढ़ हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां सबसे पहले 10:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात 11 बजे मंडल, सेक्टर और प्रकोष्ठ स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद 11:30 बजे वे तेजगढ़ हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ दोपहर 12:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button