मध्य प्रदेश

तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत, गरीब परिवार का इकलौता बेटा था संस्कार

घर में छाया मातम, मंदिर से लौटते समय हुआ हादसा
सिलवानी। जनपद पंचायत सिलवानी की ग्राम पंचायत सियरमऊ में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब आठ वर्षीय बालक संस्कार अहिरवार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मासूम संस्कार, ग्राम सियरमऊ निवासी जसवंत अहिरवार का पुत्र था।
परिवारजन रविवार को हरसिद्धि माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे। मंदिर के समीप स्थित तालाब के किनारे घर कि और आते समय संस्कार का पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे पानी में जा गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने की वजह से वे सफल नहीं हो सके।
काफी मशक्कत के बाद जब बालक को तालाब से बाहर निकाला गया और सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि संस्कार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी असमय मृत्यु से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन रो-रो कर बेसुध हो गए हैं, पूरे गांव में शोक का माहौल है। इस हृदयविदारक घटना ने सभी को गमगीन कर दिया है।

Related Articles

Back to top button