पर्यावरणमध्य प्रदेश

करतोली में ईको पर्यटन विकास अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर : अबरार अहमद
बम्होरी ।
मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास अनुभूति कार्यक्रम में वन क्षेत्र के बच्चों को शिविर के द्वारा दी जानकारी। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास वोड के तत्वधान में वन विभाग द्वारा 3 दिवसीय कार्यक्रम करतोली में रखा गया वन क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से वन क्षेत्र में निवास करने वाले स्कूली बच्चों को जंगल का भ्रमण कराकर जंगल में होने वाले जीव जंतु जंगली जानवर पेड़ पौधे जड़ी बूटियां आदि की जानकारी से अवगत कराया गया। वन परीक्षेत्र बम्होरी की बीट में आने वाले ग्राम कैसली करतोली से लगे आसपास ग्रामीणों के बच्चों को जंगल में 2 से 3 किलोमीटर के लगभग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जंगल का भ्रमण कराया गया और यह सिलसिला लगातार तीन दिन तक चलता रहेगा । वन परीक्षेत्र बम्होरी के सभी वीटो में रहने वाले बच्चों को रोज वाहनों की मदद से 3 दिन तक जंगल का भ्रमण का कार्यक्रम चलता रहेंगा ग्रामीण से लाए गए बच्चों को वन विभाग द्वारा सुबह नाश्ता दिया गया फिर दोपहर को खाना खिलाया गया फिर इन्हीं बच्चों को खेल कूद प्रतियोगिता भी कराई गई। एसडीओ. मयंक राज बाड़ी, मास्टर ट्रेनर नवल किशोर मालवीय, रेंजर आशीष कुमार के द्वारा बच्चों को इनाम भी बांटे गए कार्यक्रम में वन परीक्षेत्र बम्होरी के डिप्टी नाकेदार, हेल्पर एवं विभाग कर्मचारियों का सहयोग देखने को भरपूर मिला ।

Related Articles

Back to top button