मध्य प्रदेश

डीपीसी ने किया मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा केन्द्र से डीपीसी आरपी चतुर्वेदी ने स्थानीय बीटीआई स्कूल पहुँचकर 5 वी एवं 8 वी वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया एवं अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं की जानकारी ली। उंन्होने मूल्यांकन के कक्षो में पहुँचकर शिक्षको की उपस्थिति एवं मूल्यांकन की प्रगति से जुड़ी जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक बेहतर ढंग से मूल्यांकन कार्य को संपादित करें जिससे कि त्रुटियों की संभावना न रहे। अवकाश के दिनों में भी मूल्यांकन जारी रहना चाहिए। इस अवसर पर डीपीसी आरपी चतुर्वेदी ने नवाचारी उच्च माध्यमिक शिक्षक केके राजौरिया द्वारा तैयार की गई रसायन शास्त्र की प्रयोगशाला का भी भ्रमण किया। इस दौरान केके राजौरिया ने उनके द्वारा लैब में किए गए नवाचारों की जानकारी दी। इस अवसर पर एपीसी यजुवेंद्र सिलावट भी डीपीसी के साथ थे। निरीक्षण के समय मूल्यांकन अधिकारी एवं प्राचार्य जयमोहन शर्मा, बीआरसीसी गिरीश पटैल, बीएसी संदीप स्थापक, अपसार खान, बनवारी लाल नागवंशी, मधुसूदन पटैल, राजेंद्र गुप्ता, सिराज अहमद सिद्दिकी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button