मध्य प्रदेश

जुनिया पुल पर रैलिंग न होने से आए दिन गिर रही गाय

सिलवानी। स्टेट हाइवे 44 पर मुख्यालय से मात्र चार किमी दूर स्थित जुनियापुल पर रैलिंग नहीं लगी होने से आए दिन गाय गिर रही है, लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार अफसर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। पुल पर रैलिंग न होने के कारण अकसर ही हादसे की आशंका भी बनी रहती है। हालांकि नागरिकों के द्वारा कई बार पुल पर रैलिंग निर्माण कराए जाने की मांग की जा चुकी है।
नगर से निकले स्टेट हाइवे 44 स्थित मुख्य मार्ग पर बना जुनिया पुल पर बीते कई सालों से रैलिंग नहीं लगी है। पूर्व में लगी रैलिंग क्षतिग्रस्त हो जाने पर विभाग के द्वारा पुनः रैलिंग का निर्माण नहीं कराया गया है। इस मार्ग से भोपाल, इंदौर, गैरतगंज, बेगमगंज, रायसेन, विदिशा आदि नगरों के लिए यात्री बसों का संचालन होता है। साथ ही रेत से भरे डंपर भी अंधी रफ्तार से गुजरते हैं। नगर के मुकेश साहू, राहुल नामदेव, लवलेश रैकवार, आकाश यादव आदि ने प्रशासन से रैलिंग लगाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button