धार्मिक

असत्य भाषण का बहुत बुरा प्रभाव होता है: पंडित राजेन्द्र शास्त्री

सिलवानी। सिलवानी तहसील के ग्राम मुआर में ख़िरका मंदिर पर श्री शिव पुराण कथा के दूसरे दिवस कथा व्यास से कथा वाचक पण्डित राजेन्द्र शास्त्री ने कहा कि असत्य भाषण मानव को उसके विनाश की ओर ले जाता है। अतः सत्य वचन बोलना चाहिये।
शिव की भक्ति से जीव आत्मा भव से पार लग जाता है। शिव की भक्ति मात्र मोक्ष का साधन है। शिव भगवान बहुत ही भोले है। अतः बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते है। शिव आदि अनन्त है। कर्म ऐसे करे कि पुण्य की प्राप्ति हो, शिव पुराण के अनुसार शिव लिंग 5 प्रकार के होते है शिव पुराण के अनुसार ओमकारेश्वर में स्वयं भू शिव लिंग है। एवं शिव लिंग किसी भी धातु के पारा चांदी, पारे तांबे, लकड़ी से बनाया हुआ शिवलिंग का भी पूजन कर सकरे है।कलयुग में मिट्टी के द्वारा बनाया गया शिव लिंग श्रेष्ठ है। एवं पूजन अभिषेक करना चाहिये। उनका विर्सजन, बहते हुए जल में, या गहरे गड्ढे में या गहरे पानी मे करना चाहिये, यदि ऐसा नही करता जीव तो पाप का भागी होता है।
सोमवार एवं शिवरात्रि को शिव का अर्चना जरूर करना चाहिये। पूरे बर्ष का फल प्राप्त होता हॉ। कलयुग में सबसे बड़ा दोष अन्य एवं सिर के वालो में दोष होता है। दूध,दही, गाय का गोबर आदि से पँचगब बनाकर शुद्ध करके पूजन करना चाहिये। गलत जगह से कमाया हुआ धन बुद्धि भरष्ट कर देता है। अतः धन शुद्धि करण से ही कमाना चाहिये।

Related Articles

Back to top button