मध्य प्रदेश

खस्ता हाल मार्ग, ग्रामवासी परेशान, मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l आज़ादी का 75वा अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है l लेकिन आज भी देश के कई गांवों के रहवासी नर्क का जीवन जीने मजबूर है l हम बात कर रहे जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम बिछिया गांव की आज मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है l जबकि ग्राम बिछिया विधानसभा बड़वारा लोकसभा शहडोल क्षेत्र का अंतिम गांव है,और भौगोलिक दृष्टि से तीन नदियों से घिरा हुआ है तीनो नदियों का संगम भी बिछिया गांव है लेकिन दो जिलो को जोड़ने की इस गांव से पर्याप्त संभावना है l प्रशासन की बेरुखी ने ग्राम का विकास मुलभूत सुविधाओं से ग्राम बिछिया के रहवासी वंचित हो रहें हैं l ग्रामवासियों ने बताया कि तीन जगह से मार्ग रास्ता है लेकिन नदियों में पुल नहीं होने के कारण इस ग्राम की सड़कों के हाल भिहाल है ने जिससे यहाँ के निवासियों का जीना दूभर हो गया l रहवासियों ने बताया कि यदि तीनो दिशा के मार्ग खुल जाए तो विकास की पर्याप्त संभावना है l लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण ग्राम का विकास नहीं हो रहा एवं अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते है अत:बिछिया निवासी कांग्रेस नेता और उपसरपंच विराट पांडे सहित ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा कर रहे है कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दिया जाए अन्यथा बिछिया निवासियों को विवस होकर आमरण अनशन और सत्याग्रह करने मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button