मध्य प्रदेश

सहकारिता सेल्समैन सनिल पटैल के द्वारा भारी अनियमितता, प्रशासन मौन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली सहकारिता ढीमरखेड़ा में सेल्समैन के पद में पदस्थ सनिल पटैल के द्वारा भारी अनियमितता की जा रही हैं। ढीमरखेड़ा की ग्रामीण जनता ने बताया कि सनिल पटैल के द्वारा 22 तारीक से राशन बाटा जाता हैं और ग्रामीण जब पूछते हैं कि अब राशन कब मिलेगा तो सनिल पटैल के द्वारा कह दिया जाता है कि अभी 8 दिन पहले तो राशन बाटा हूं, जो कि सहकारिता के नियम के अनुसार 1 तारीक से 7 तारीक तक राशन बट जाना चाहिए और राशन दुकान प्रतिदिन खुली हुई होना चाहिए लेकिन ढीमरखेड़ा सहकारिता में सब नियमों को रौदा जाता हैं। बड़ा आश्चर्य तो इस बात को लेकर हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहा पर सेल्समैन अनियमितता बरत रहे हैं उनके ऊपर बुल्डोजर चलाने की बात करते हैं आखिर ढीमरखेड़ा के सेल्समैन सनिल पटैल के ऊपर कब बुल्डोजर चलेगा।
बहरहाल एक और देखा जाए तो न ही ढीमरखेड़ा की सहकारिता में नमक मिलता है न ही गेंहू मिलता हैं जितना भी अनाज आता हैं सेल्समैन खुद बाजार में बेच देता हैं जिसकी मोटी रकम अपने जेब में रख लेता हैं गौर करने वाली बात तो यह हैं, कि- तहसील क्षेत्र की मुख्यालय में सहकारिता होने के बाद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान। अगर इनकी जांच की जाए तो आय से अत्यधिक संपत्ति मिलेगी आखिर इनके पास इतनी संपत्ति आई कहां से इनकी जांच होनी चाहिए

Related Articles

Back to top button