देश विदेशमनोरंजन

देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मप्र के युवा की डॉक्यूमेंट्री को मिला पुरुस्कार

रिपोर्टर : शिवकुमार साहू
भोपाल । उत्तराखंड में 7वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 11 नवंबर से शुरू हुआ था जो कि 13 नवम्बर को समाप्त हो गया । इस फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश की फीचर फिल्मे, डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्में दिखाई गयीं थी । इस फेस्टिवल का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा किया गया था। इस मौके पर बॉलीवुड के कई नामी सितारे भी शामिल थे।
इस फेस्टिवल में सबसे जायदा सभी का ध्यान आकर्षित करने वाली जो डॉक्यूमेंट्री बनी वह थी ‘रम्माण – एक विरासत’. जिसे नरेंद धाकड़ आमीन ने डायरेक्ट किया है।
इस डॉक्यूमेंट्री में रम्माण उत्सव के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पहलुओं के साथ साथ मेले से जुड़े कई पहलुओं को दिखाया गया है।
रम्माण उत्सव उत्तराखंड के जोशीमठ के पास सलूड-डूंगरा गाँव की 500 वर्ष पुरानी संस्कृति है। इस उत्सव में रामायण का मंचन किया जाता है जिसमे बिना संवादों के गीतों, ढोल और ताल की लय पर मुखौटा शैली में रामायण का मंचन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button