मध्य प्रदेश

सर्दी के बढ़ते प्रभाव को लेकर नगर पालिका ने जलवाए अलाव

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । धीरे-धीरे सर्दी जोर पकड़ने लगी है और ठंडी हवाओं के जोर ने लोगों को कपकपाना शुरू कर दिया है। सर्दी के एहसास को नपा अध्यक्ष संदीप लोधी ने संज्ञान में लेते हुए बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था कराकर अलाव जलवाने के लिए नापा कर्मचारियों को भेजा। जिन्होंने विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाकर यात्रियों अस्पताल में मरीजों के परिजनों एवं अन्य स्थानों पर मजदूरों आदि को सर्दी से बचाव का इंतजाम अलाव लगाकर किया है।
नगर पालिका द्वारा हर वर्ष सर्दी के मौसम में अलाव लगाने का कार्य किया जाता है। अलाव लगाने की प्रथम चरण में बस स्टैंड, पुराना स्टैंड और सिविल अस्पताल परिसर तीन स्थानों पर अलाव जलवाए गए हैं।
इस संबंध में नपा अध्यक्ष संदीप लोधी का कहना है कि जरूरत के हिसाब से अन्य स्थानों पर भी अलाव जलवाए जाएंगे ताकि लोग सर्दी से अपना बचाव कर सकें।

Related Articles

Back to top button