मध्य प्रदेश

आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

व्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
गैरतगंज । थाना प्रांगण में आगामी त्योहारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी त्योहार होली एंव शव ए बारात और ग़ैरतगंज भानपुर मिनी करीला मेला सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
आगामी 7 मार्च की रात को होलीका दहन ओर 8 मार्च को होली खेली जायेगी साथ ही साथ 7 मार्च की रात को ही शव ए बरात भी रहेगी जिसमे मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा रात को इवादत की जायेगी।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रंगपंचमी पर ग़ैरतगंज भानपुरगंज में मिनी करीला मेला का आयोजन किया जायेगा यह जानकारी मेला समिति के नवागत अध्यक्ष रामस्वरूप गौर ने बैठक के दौरान दी।
बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा नगर में तीव्र गति से, तीव्र ध्वनि वाले बाहन पर कार्यवाही की बात कही गई।
शांति समिति की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश जैन, नप उपाध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हरिकृष्ण गौर, नरेंद्र पटेल, नवल सिंह ठाकुर, मोहम्द उमर, मुजीव अंसारी, मदन राजपूत, राम महेश्वरी, मानसिंह कीर, एसडीओपी सुनील बड़कडे, ग़ैरतगंज तहसीलदार राकेश शुक्ला, ज.पं. सीईओ नीलम दुवे, सीएमओ रितु मेहरा, थाना प्रभारी महेश टांडेकर, नप अनवर खां सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button