मध्य प्रदेश

होर्टी फ्रूट कंपनी के सैकडों मजदूरों ने राजीव भवन पहुंचकर ली कामगार कांग्रेस की सदस्यता, बनाया अपना संगठन

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
छिंदवाड़ा। कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के साथ होर्टी फ्रूट आई जी बेर्रीस कंपनी घाट पिपरिया के सैकडों मजदूरों ने राजीव भवन पहुंचकर बैठक की और अपना संगठन बनाया जिसमें संतोष डेहरिया, प्रमोद नवरेली, दिलीप नागवंशी, बिश्णु उईके एवं अनिल कुमरे पदाधिकारी चुने गए। बैठक में उपस्थित श्रमिकों ने लोकप्रिय युवा सांसद माननीय नकुलनाथ जी के श्रमिक हितैषी विचारों से प्रभावित होकर कामगार कांग्रेस से जुडकर श्रमिकों के हित में काम करने का संकल्प लिया।
श्रमिकों से बातचीत करते हुए वासुदेव शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी एवं युवा सांसद माननीय नकुलनाथजी ने जिले में श्रमिकों को रोजगार मिले, इसके लिए कई कंपनियां लाए हैं, जिनमें बडी संख्या में रोजगार मिला है, लेकिन इन कंपनियों में ठेकेदार के रूप में बिचौलिए पैदा हो गए है जो श्रमिकों के साथ अन्याय करते हैं, कामगार कांग्रेस इन बिचौलियों को हटाकर आपके साथ हो रहे अन्याय को समाप्त कराएगी, जिससे आपको न्यूनतम वेतन, पीएफ, ईएसआई, बोनस का लाभ मिल सके। बैठक में 10 जनवरी को कंपनी के गेट पर बैठक करने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

Back to top button