मध्य प्रदेश

21 जून को ढीमरखेडा ब्लाक के 14 सेंटरों में होगा टीकाकरण

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान।
टीकाकरण अभियान के तहत 21 जून को ढीमरखेडा ब्लाक के 14 सेंटरों में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन सेंटरों में 18 वर्ष से 44 वर्ष के साथ ही 45 प्लस उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण की स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बीएमओ डॉ. सुनील पाराशर ने बताया वैक्सीनेशन सेंटर सरस्वती विद्यालय उमरियापान, शामाशा ढीमरखेडा, शामाशा दशरमन, शासकीय कन्या हाईस्कूल सिलौंडी, शामाशा खमतरा, शामाशा भनपुराकला, शामाशा पिपरियाशुक्ल, शामाशा कटरिया, शामाशा झिन्नापिपरिया, शामाशा मुरवारी, शामाशा धरवारा, शा. प्राथमिक शाला कारोपानी, शामाशा पोंडीकलाबी एवं शासकीय माध्यमिक शाला बम्हनी में विशाल टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया है। जिसके लिए क्षेत्र में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल भी दिये जा रहे हैं। बीएमओ डॉ. पाराशर ने ब्लाक क्षेत्र के लोगों से अभियान में सहभागिता दर्ज कराते हुये संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कराने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button