मध्य प्रदेश

CMCLDP छात्रों के लिए CM Shivraj ने की पांच बड़ी घोषणाएं

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 हजार CMCLDP छात्रों के लिए की पांच बड़ी घोषणाएं की है। भोपाल के जम्बूरी मैदान में म प्र जन अभियान परिषद #mpjanabhiyaanparishad द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के MSW एवं BSW छात्रों के सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम #communityyuthleaders में मुख्यमंत्री एवं परिषद के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान #CMMadhyaPradesh द्वारा 5 प्रमुख घोषणाये की गई ।
नंबर 1 – सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के संदर्भ में म.प्र. जन अभियान परिषद् (योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग के अंतर्गत) नोडल एजेंसी घोषित की जाती है।
नंबर 2 – CMCLDP पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को शासन के अन्य नियमित पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के समतुल्य माना जायेगा।
घोषणा नंबर 3 – उच्च शिक्षा विभाग सहित शासन के अन्य विभागों की योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ CMCLDP के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्रदान किया जावेगा।
नंबर 4 – CMCLDP के चयनित छात्र – छात्राओ को शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित विभागों में कम्युनिटी इंगेजमेंट /इन्टर्नशिप प्रोजेक्ट की व्यवस्था की जावेगी।
नंबर 5 – CMCLDP के सभी छात्र-छात्राओं को शासन की योजनाओं के मूल्याङ्कन हेतु मानदेय सहित अधिकृत किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button