मध्य प्रदेश

पोर्टल नहीं खुलने से भजिया गांव का विकास रुका

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत गंगवारा के अंतर्गत आने वाला गांव भजिया जो चार वार्डो मे निहित है ग्राम भजिया का पोर्टल गंगवारा मे नहीं खुलने से उक्त गांव का विकास विगत 5-,6 वर्षों से अवरुद्ध है हमारे संवाददाता को ग्राम पंचायत गंगवारा के सरपंच रतनसिंह लोधी कोल वालों ने बताया कि वर्ष 2021-22 के परिसीमन मे ग्राम पंचायत सरखेड़ा से पृथक होकर भजिया ग्राम को ग्राम वासियो की मांग पर उनकी ग्राम पंचायत गंगवारा मे जोड दिया गया है भजिया ग्राम गंगवारा पंचायत की मतदाता सूची मे तो जुड गया लेकिन पोर्टल पर अभी भी वह सरखेडा मे ही जुडा है इस सम्बध मे सरपंच रतनसिह कोलवालो ने , भजिया ग्राम की पोर्टल की समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा बुलाई गई सरपंचों की पंचायत मे इस विषय पर आवेदन दिया गया था तथा जिला पंचायत सागर, जनपद पंचायत देवरी को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक भजिया ग्राम का पोर्टल उनकी पंचायत में नहीं खुलने के कारण उक्त गांव का विकास रुका हुआ है संबंधित अधिकारी इस ओर तत्काल ध्यान देकर ग्राम भजिया के पोर्टल को सरखेडा ग्राम पंचायत से पृथक कर ग्राम पंचायत गंगवारा के पोर्टल पर शीघ्र जोड़े जिससे समस्या का निदान संभव हो सके।

Related Articles

Back to top button