मध्य प्रदेश

आडीटोरियम हाल में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
डिंडोरी । मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले के डिण्डौरी में विगत दिवस को जिला कलेक्ट्र आडीटोरियम हाल डिण्डौरी में जिला उपभोक्ता जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष राकेश आर्मो तथा अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के मुख्य आतिथ्य में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया है ।
इस कार्यक्रम में उपभोक्ता हितों के विषय में अतिथियों ने उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया है। कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी टीआर अहिरवार ने बताया है कि उपभोक्ताओं के कुछ अधिकार हैं जैसे सुरक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, चुनने का अधिकार, सुने जाने का अधिकार, निवारण की मांग करने का अधिकार, उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार, बुनियादी जरूरतों की संतुष्टि का अधिकार, स्वस्थ पर्यावरण का अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक उपभोक्ताओ को जागरूक किया है l कार्यक्रम में उपभोक्ता जन कल्याण संगठन जिला डिंडौरी के अध्यक्ष राकेश कुमार आर्मो, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रभा तेकाम, जिला लीड बैंक प्रबंधक मोहन चौहान, जिला प्रबंधक MPSCSC एमके त्रिपाठी , कनिस्ट आपूर्ति अधिकारी आकाश तुरकर, नितिन जयसवाल, DPMU अजय दुबे, MPWLC से रागिनी साहू, नापतौल से निरपत कीर, श्रम विभाग से नीरज टेकाम, पेट्रोल पम्प एसोसिएसन के रिंकू साहू , महंत तिवारी, गैस एजेंसी एसोसिएसन राकेश राव तथा उपभोक्ता कार्यकर्ता उपस्थित रहेl

Related Articles

Back to top button