क्राइम

फर्नीचर माफियाओं के हौसले बुलंद, आधी रात वनरक्षक पर गाड़ी चढ़ाई, गंभीर हालत में किया रेफर

वन विभाग ने माफिया को लिया हिरासत में
-वन विभाग की बड़ी कार्यवाही – वाहन व फर्नीचर किया जप्त

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । खनिज माफियाओं के बाद अब जंगल माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। जहां अवैध रूप से फर्नीचर ले जा रहे लोडिंग ऑटो को रोकने वाले वनरक्षक के ऊपर ऑटो चढ़ा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
सुल्तानगंज क्षेत्र में देर रात मुखबिर की सूचना पर वन विभाग द्वारा फर्नीचर माफियाओं के ऊपर बड़ी कार्यवाही की गई, अवैध फर्नीचर ले जा रही गाड़ी रोकने पर माफिया ने वनरक्षक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, घटना में वनरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वनरक्षक को विभाग के लोग उठाकर सुल्तानगंज अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वनरक्षक को सागर रेफर किया गया। वही घटना की रिपोर्ट सुल्तानगंज थाने में की गई है।
आपको बता दें कि शनिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने अवैध फर्नीचर ले जा रहे पिकअप वाहन का भैसा गांव के तिगड्डे से मरखेड़ा गुलाब गांव तक पीछा किया और पिकअप वाहन को ओवरटेक कर आगे खड़े होकर वाहन को रोकने का प्रयास किया। उसी दौरान फर्नीचर माफिया ने वनरक्षक संजीव शर्मा के ऊपर पिकअप वाहन चढ़ा दिया जिसमें संजीव शर्मा बुरी तरह घायल हो गए। उसी दौरान पीछा करती हुई पहुंची वन विभाग की टीम ने वाहन चालक को दबोच लिया। जबकि कुछ माफिया रात के अंधेरा का फायदा उठा कर फरार हो गए। वन विभाग ने आरोपी पिकअप चालक सौरभ साहू पुत्र शंभूदयाल साहू निवासी बिड़ी कॉलोनी बेगमगंज एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही एक पिकअप वाहन और सागौन की लकड़ी से बना एक सोफा एक दीवान, पलंग 20 नग चौखट के जप्त किए हैं।
इस कार्रवाई के दौरान, डिप्टी रेंजर सुशील पटेल, वनरक्षक सद्दाम खान, वनरक्षक शरद शर्मा, वन रक्षक विकास साहू, वन रक्षक मुकेश चौरसिया, वन रक्षक संजीव शर्मा मौजूद रहे।
पुलिस ने रिपोर्ट पर सौरभ साहू सहित अन्य लोगों पर धारा 353, 332, 186, 279, 337, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button