मध्य प्रदेश

यातायात नियम तोड़ने पर पुलिस ने दी अनोखी सजा, चालान काटने के बजाय खिलाई टॉफी, दी समझाइश

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सुल्तानगंज पुलिस ने यातायात के नियम तोड़कर लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों को टॉफी खिलाकर जीवन के महत्व के बारे में बताया।
आपको को बता दे कि रायसेन एसपी विकास कुमार सहवाल ने यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए अभियान चलवा रखा है। इसी अभियान के तहत सुल्तानगंज पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों का चालान काटने की बजाय उन्हें अनोखा दंड दिया। चालान काटने की बजाय नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने उन्हें टॉफी देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया मौजूद रहे। बिना हेलमेट बाइक चलाने, कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट न बांधने वालों के साथ ही किसी भी तरह का नियम तोड़ने वालों को रोककर इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा आपका जीवन बहुमूल्य हैं।आपके घर से निकलने के बाद आपके परिवार वाले लौटने का इंतजार करते और यातायात नियम तोड़ने पर होने वाले हादसे और उसके कारण परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी चेताया गया।

Related Articles

Back to top button