हेल्थ

जन्मजात विकृति की सफल सर्जरी, परिजनो ने किया आभार व्यक्त

सिलवानी । कार्तिक पिता महेंद्र धुर्वे आयु 6 माह निवासी ग्राम खमरिया मानपुर ब्लॉक सिलवानी का जन्म लगभग 6 माह पहले सिविल अस्पताल सिलवानी में हुआ था, जन्म के बाद आरबीएसके टीम ए के द्वारा कार्तिक की जांच की गई एवं क्लेफ्ट लिप और पैलेट (कटा होंठ एवं तालू) नामक जन्मजात विकृति पाई गई । दिनांक 18 अप्रैल 23 को सिविल अस्पताल में बालक कार्तिक धुर्वे की रक्त आदि की आवश्यक जांचें कराकर तत्काल भोपाल रेफर किया गया। कार्तिक के पिता महेंद्र धुर्वे द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरबीएसके टीम ए के मार्गदर्शन में बालक कार्तिक को बिसोनिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया। बिसोनिया अस्पताल भोपाल की टीम द्वारा दिनांक 21 अप्रैल 23 को बालक कार्तिक धुर्वे की क्लेफ्ट लिप एंड पेलेट की सफल सर्जरी की गई। पिता महेंद्र धुर्वे ने सर्जरी कराने के लिए सिविल अस्पताल सिलवानी की आरबीएसके टीम ए का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button