मध्य प्रदेश

नहीं थम रहा है ग़ौरझामर में अवैध शराब का कारोबार

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । इन दिनों अवैध शराब बिक्री का गौरझामर में नेटवर्क की तहत एक जाल सा फैला हुआ है जो पूरे क्षेत्र में अवैध शराब पहुंचाने में एक दूसरे की मदद कर रहा है यह शराब माफिया इतने शातिर और बदमाश अपराधी किस्म के लोग हैं जो पुलिस को चुनौती बने हुए हैं पुलिस की नाक में दम करने वाले ऐसे लोग असामाजिक कृत्य कर समाज में अशांति फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है हालांकि लोगों को एक राहत यह जरूर मिली है कि शराब दुकानों में खुले अहाते बंद होने से जो अव्यवस्था अशांति गुंडागर्दी आदि होती थी वह समाप्त हो गई है गैर कानूनी अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले शराब माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होना नितांत आवश्यक है तभी समाज से यह बुराई दूर की जा सकती है देखा जा रहा है कि अवैध शराब के इस कारोबार में मान मर्यादाओ की तिजांजलि देकर दिनदहाड़े खुल्लम-खुल्ला अवैध शराब की पेटियां वाहनों में रख कर गांव गांव देहातों में पहुंचाई जा रही हैं इससे ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल बिगड़ रहा है सीधी साधी भोली भाली अनपढ़ गवार गांव की जनता को शराब माफिया किस तरह से दमन कर उनका शोषण व परेशान करते हैं यह किसी से छुपा नही है ग्रामीण जनता की अमन शांति हेतु अब पुलिस आबकारी विभाग को सजग व सचेत होना पड़ेगा तभी इस अवैध कार्यभार को रोका जा सकता है।

Related Articles

Back to top button